Crime: सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को थाना परिसर से कुछ दूरी पर एक बच्ची का कटा हुआ पैर बरामद हुआ। इसी बीच, मंगलवार देर रात से एक छह वर्षीय बच्ची लापता भी बताई जा रही है। परिजनों का दावा है कि बरामद पैर उसी बच्ची का है।
रामपुर मथुरा खास निवासी मोहित मिश्रा का कहना है कि, उनकी बेटी तानी मिश्रा (6) मंगलवार शाम को उनके साथ बाजार आई थी। उन्होंने उसे समोसा देकर घर जाने को कहा, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। काफी तलाश के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह गोंडा-देवरिया मार्ग पर अमरिका के खेत में थाने से लगभग 100 मीटर दूर एक कटा हुआ पैर मिला, जिसे परिजन तानी का बता रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि परिजन पैर को अपनी बच्ची का बता रहे हैं। जांच के लिए इसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जबकि डॉग स्क्वायड की मदद से भी मामले की जांच की जा रही है।