Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिससे अब सरकार में कुल 36 मंत्री हो गए हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शाम चार बजे नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी नए मंत्रियों को बधाई दी।
कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस विस्तार में बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें दरभंगा जिले से दो, तिरहुत प्रमंडल से दो, जबकि पटना, पूर्णिया और सारण प्रमंडल से एक-एक मंत्री शामिल हैं।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में जाले के जीवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, रिगा के मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल, दरभंगा के संजय सरावगी, बिहारशरीफ के सुनील कुमार और कृष्ण कुमार मंटू का नाम शामिल है।