Ayodhya: अयोध्या के हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए लाइन में लगा एक श्रद्धालु अचानक बेहोश हो कर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना से मंदिर में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी का कहना है की श्रद्धालु की मौत स्वाभाविक रूप से हुई है।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी अयोध्या में भीड़ बढ़ती जा रही है। सरयू स्नान करने के बाद लोग हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। इसी बीच हनुमानगढ़ी के सामने दर्शन की लाइन में खड़े एक श्रद्धालु की अचानक तबियत खराब होने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की।
उसे श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान झांसी के दमेले चौक के रहने वाले मुरलीधर के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने आए थे। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी के मुताबिक, श्रद्धालु की मौत स्वाभाविक रूप से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।