UP: अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पांच जिलों में छापेमारी कर उसके करीबियों की तलाश की गई। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी और गुजरात पुलिस के साथ यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने अयोध्या, लखनऊ, मऊ, आजमगढ़ और बलिया में कार्रवाई की। इस दौरान बलिया से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, हालांकि एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

गहन पूछताछ में सामने आई नई जानकारियाँ:-
अब्दुल रहमान से पूछताछ में पता चला कि आईएसआई से जुड़े कुछ अन्य युवकों की भी इसमें संलिप्तता हो सकती है। इसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी एटीएस को सतर्क किया और संयुक्त अभियान के तहत कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। अयोध्या में विशेष रूप से कई ठिकानों पर छानबीन की गई, जबकि लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों से गहन पूछताछ की गई।

बलिया में संदिग्ध युवकों के मोबाइल से मिला अहम सुराग:-
बलिया में तीन युवकों के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और जांच के लिए टीम के साथ ले जाया गया। इसके अलावा, एटीएस की एक टीम फरीदाबाद भी भेजी गई है, जो जल्द ही अब्दुल रहमान से पूछताछ करेगी। इस मामले की जांच में गुजरात और फरीदाबाद पुलिस के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी भी शामिल हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि संदिग्ध आतंकी को हथियार और विस्फोटक सामग्री, खासतौर पर हैंड ग्रेनेड, कहां से मिले थे। इस पूरे मामले में आगे और गिरफ्तारियाँ होने की संभावना जताई जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *