मोहनलालगंज। सिसेण्डी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज के फाईनल मैच मे बछरावा क्रिकेट टीम ने सिसेण्डी क्रिकेट टीम को छः विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जाकर कर लिया। टास जीतकर सिसेण्डी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। सिसेण्डी के वुडलैण्ड मैदान पर आयोजित सिसेण्डी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज का बृहस्पतिवार को फाईनल मैच खेला गया। फाईनल मैच मे टास जीतकर सिसेण्डी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और सोलह ओवर खेलते हुए नौ विकेट गवाकर 105 रन बनाए। जबाब मे बछरावा टीम ने अच्छी बल्लेबाजी कर लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गवाकर सोलह ओवरो खेलकर मैच जीत लिया।
बृहस्पतिवार को खेले गए मैच मे बछरावा के मनोज को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ सिरीज व बेस्ट बालर की ट्राफी 8500 रूपए की चेक सिसेण्डी टीम के खिलाडी प्रभात पाण्डेय को दिया। विजेता टीम बछरावा को सिरीज कप के अलावा 51 हजार रूपए की चेक जबकि उपविजेता सिसेण्डी को ट्राफी व 21 रूपए की चेक दी गई। क्रिकेट सीरीज का मे वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, ललित दीक्षित पत्रकार व प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी को साल भेंटकर संमानित किया गया। क्रिकेट सिरीज का आयोजन सोनू द्विवेदी, पुष्पेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, कान्हा मिश्रा, गौरव, हर्षित, अमित, इरफान, पवन गुप्ता, सरविन्द व कलीम के द्वारा किया गया था।