Up Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के मुखबा गांव में गंगोत्री मंदिर के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना की। मुखबा गांव में प्रधानमंत्री के आगमन से स्थानीय निवासियों और अधिकारियों में उत्साह देखा गया, और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ अन्य तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
डबल इंजन सरकार में डबल गति से जारी विकास कार्यों से साफ है कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। आज देवभूमि के हर्षिल में अपने परिवारजनों से मिलकर अत्यंत हर्षित हूं। https://t.co/SLFidzuX2Y
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
Also read This: लखनऊः घर-घर लगेंगे QR Code, स्कैन करके उठेगा कूड़ा, लॉन्च हुआ एप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से हर्षिल-मुखबा क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे राज्य की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान जादूंग-जनकताल और नीला पानी-मुलिंगना दर्रे ट्रैक की शुरुआत भी की गई, जिससे नेलांग और जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। यह पहल क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।