लखनऊ: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में गिरफ्तार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई. कुमार को उसके सहयोगी अजय के साथ रविवार को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि वे अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि “हम कुमार से उन घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं जो अपराध की वजह बनीं और घटना के बाद उसके ठिकाने के बारे में भी.
लॉकअप में फूट-फूट कर रोया सुशील कुमार
मिली जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार और उसके सहयोगी से पुलिस मे करीब चार घंटे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में सुशील कुमार कई बार फफक-फफक कर रो पड़ा. घटना के बाद सुशील को अपने अपने कैरियर की चिंता सता रही है और उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की हिरासत में सुशील ने पूरी रात जागकर बिताई, यहां तक कि उसने भोजन करने से भी मना कर दिया.