UP: बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में दो चचेरे भाइयों के लापता होने से हड़कंप मच गया। घर से खेलने निकले 10 वर्षीय सूर्यांश और 7 वर्षीय दिव्यांश के गायब होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की लापरवाही से नाराजगी:-
परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने मटेरा थाने में शिकायत दी, तो पुलिस ने खुद बच्चों को ढूंढने की बात कहकर उन्हें भगा दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने रात में थाने का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। रविवार सुबह परिजनों और स्थानीय लोगों ने बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सीओ नानपारा ने समझाया:-
सूचना मिलने पर सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। परिजनों ने पुलिस को बच्चों को खोजने के लिए शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। दोनों बच्चों के अपहरण की आशंका से परिजन खासकर महिलाएं सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।