Accident: राजधानी लखनऊ के मानकनगर में आज सुबह छह झोपड़ियों में आग लग गई, जिसमें एक झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
भोलाखेड़ा में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, उन्नाव के बीघापुर के पूर्वा तकिया गांव निवासी रेशम, उन्नाव के असोहा में कंधरपुर निवासी बागेश्वर, सुल्तानपुर के जामो में बलभददेपुर गांव के हरिकेश, बंथरा के त्रिलोचन खेड़ा निवासी विजय शंकर और कन्हैयालाल, तथा धर्मपती अपनी झोपड़ियों में रह रहे थे। होली के मौके पर रेशम को छोड़कर सभी अपने गांव चले गए थे। रविवार तड़के, रेशम अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रही थीं, जब धुएं और आग की तपिश से उनकी आंख खुली। उन्होंने देखा कि झोपड़ी में आग लगी है, तो वह तुरंत अपने परिवार को लेकर बाहर भागीं। आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए।
एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह अपनी टीम और दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।