AR Rahman Hospitalised: मशहूर संगीतकार एआर रहमान को गर्दन में दर्द की शिकायत के चलते चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं। रविवार सुबह एआर रहमान को अस्पताल लाया गया। स्पेशल डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। खबरों के मुताबिक, उन्हें एंजियोग्राम भी करवाना पड़ सकता है।

डिस्चार्ज कब होंगे एआर रहमान?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एआर रहमान हाल ही में लंदन से लौटे हैं और रमजान के रोजे भी रख रहे थे, जिसके कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हुई। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिया हालचाल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डॉक्टरों से संपर्क कर एआर रहमान की सेहत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जैसे ही मुझे खबर मिली कि एआर रहमान की तबीयत खराब है, मैंने डॉक्टरों से बात की। वे ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।”

पिछले साल हुआ था तलाक
नवंबर 2024 में एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया था। 29 साल की शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर डिवोर्स की घोषणा की थी। उनके तीन बच्चे – रहीमा, खतीजा और अमीन हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में प्राइवेसी की अपील की थी।

वर्कफ्रंट पर एआर रहमान
इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं – ‘छावा’, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, और तमिल फिल्म ‘कधलीका नेरामिल्लई’। इसके अलावा, मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’, ‘लाहौर 1947’, ‘तेरे इश्क में’, ‘रामायण’ सीरीज, राम चरण की ‘आरसी 16’ और ‘गांधी टॉक्स’ जैसी फिल्में भी उनकी पाइपलाइन में हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *