IPL 2025: इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने बीसीसीआई, यूपीसीए और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की। मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इकाना में होंगे सात आईपीएल मैच:-
इस बार इकाना स्टेडियम में सात आईपीएल मुकाबले खेले जाएंगे। ये मैच 1, 4, 12, 14 और 22 अप्रैल के अलावा 9 और 18 मई को आयोजित किए जाएंगे। इन मैचों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे मैच से पहले स्टेडियम में शामिल होने वाले दर्शकों की सटीक संख्या उपलब्ध कराएं ताकि क्राउड मैनेजमेंट को बेहतर बनाया जा सके।
स्ट्रक्चरल और विद्युत सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य:-
लोक निर्माण विभाग को स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट कराने और प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, विद्युत विभाग को बिजली सुरक्षा ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि, मैच के दिनों में ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक मेट्रो फीडर बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों के लिए पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए जाएंगे ताकि दर्शकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगे टिकट:-
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद टिकट को रिडीम करने की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर काउंटर खोले जाएंगे, जिनमें मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट भी शामिल होंगे। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा और दर्शकों को आसानी से टिकट मिल सकेगा। नगर निगम स्टेडियम और उसके आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी, और मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।
कंट्रोल रूम और मेडिकल कैंप की व्यवस्था;-
सभी विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम परिसर में प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एंबुलेंस की तैनाती होगी, और दो मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे, जहां डॉक्टरों की टीमें मौजूद रहेंगी। आईपीएल मैचों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।