New Delhi: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सलियों को मार गिराया है। इन अभियानों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इस मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर सुरक्षाबलों की सराहना की और कहा कि भारत 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
मुठभेड़ का विवरण
बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए। वहीं, कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 9 नक्सलियों को ढेर किया गया।
सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास राइफल, कार्बाइन समेत कई आधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
सरकार की नीति और आगे की रणनीति
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है—नक्सलवाद के खात्मे तक ऑपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में नक्सली घटनाओं में भारी गिरावट आई है और अब यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों पर जोर
सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है, ताकि स्थानीय लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा जा सके और नक्सल विचारधारा को समाप्त किया जा सके।