JusticeForJahnvi: राजस्थान में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिन दहाड़े चोरों ने एक घर में घुसकर न केवल चोरी की, बल्कि एक मासूम बच्ची की जान भी ले ली। जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर में घुसते ही बच्ची का गला रेत दिया और उसके नाक-कान से गहने नोंचकर फरार हो गए। आपको बता दे यह पूरी घटना पालोदा गांव में हुई जहां बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन जब कोई कीमती चीज नहीं मिली तो मरी हुई बच्ची के नाक और कान में पहने गहने नोंच कर फरार हो गए.
राजस्थान: दिन दहाड़े 12 साल की बच्ची का गला रेता, नाक-कान से नोंच ले गए गहने…#JusticeForJahnvi pic.twitter.com/swUF20SQ5O
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) March 24, 2025
इस घटना के बाद से लोग जान्हवी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आये है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस तरह की क्रूरता ने इलाके में दहशत फैला दी है, और लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह घटना राजस्थान में बढ़ती आपराधिक वारदातों की ओर इशारा करती है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।