Crime: उत्तर प्रदेश के औरैया में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी 5 मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद, 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई, जिससे दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दिलीप की पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। प्रगति ने शादी में मिले पैसों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी। पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी और एक शूटर को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि प्रगति अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी और परिवार के दबाव में उसकी शादी दिलीप से कर दी गई थी। इस शादी से नाखुश प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने के लिए 2 लाख रुपये में शूटर हायर किए और एक लाख रुपये एडवांस में दिए।
हत्या से पहले प्रगति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए पति की लोकेशन ली और प्रेमी व शूटरों को यह जानकारी दी। हमले के दौरान दिलीप के साथ मारपीट की गई और फिर सिर में गोली मारकर उसे खेत में फेंक दिया गया। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स से पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली है। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।