Crime: राजधानी लखनऊ में सोमवार रात कुछ बदमाश एक किसान के घर में घुस गए। आहट सुनकर घरवालों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उनके ही एक साथी को लग गई। घायल साथी को लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भेदुवा गांव की है। पुलिस के अनुसार, रात करीब 1 बजे चार बदमाश किसान गंगाराम वर्मा के घर में चोरी की नीयत से छत के रास्ते घुसे थे। इसी दौरान किसान की बहू जाग गई और उसने शोर मचा दिया। घबराकर एक बदमाश ने देशी तमंचे से फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उसके ही साथी को लग गई।
घायल साथी को लेकर बदमाश घर के पीछे गेहूं के खेत की तरफ भाग गए। पुलिस को किसान की छत और घर से लगभग 100 मीटर दूर सड़क तक खून के निशान मिले हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इलाके के निजी अस्पतालों में भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।