IAS Abhishek Prakash: IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लखनऊ पुलिस से सभी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं ताकि उनके खिलाफ चल रही जांच को आगे बढ़ाया जा सके। अभिषेक प्रकाश, जो 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं, को हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने इन्वेस्ट यूपी के CEO के पद पर रहते हुए एक सौर ऊर्जा संयंत्र प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के बदले उद्यमी से 5% कमीशन की मांग की थी। इस मामले में उनके सहयोगी निकांत जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ED अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं की जांच कर रही है और इसके लिए लखनऊ पुलिस से संबंधित FIR, सबूत, और अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त नीति का हिस्सा मानी जा रही है। जांच के दायरे में अभिषेक प्रकाश की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की भी छानबीन की जा रही है, क्योंकि उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के भी आरोप लगे हैं। आगे की जानकारी जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।