UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2025 से ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत प्रत्येक जोड़े को शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह फैसला गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करने के उद्देश्य से लिया गया है। पहले इस योजना में 35,000 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
योगी सरकार का यह कदम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को साकार करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। इसके साथ ही, मेधावी बेटियों को स्कूटी देने की भी योजना है, ताकि उनकी शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले। यह घोषणा जौनपुर में 12 मार्च, 2025 को आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान की गई थी, जहां सीएम ने 1,001 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।