Crime: शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में एक हृदय विदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी राजीव कठेरिया (36 वर्ष) ने अपने चार बच्चों – स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (7 वर्ष), और ऋषभ (5 वर्ष) – की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी मायके में थी:-
राजीव की पत्नी कांति देवी बुधवार को अपने मायके करतोली गांव गई हुई थीं। घर में राजीव और उनके चार बच्चे अकेले थे। गुरुवार सुबह राजीव के पिता पृथ्वीराज अपने पोते को चाय पीने के लिए बुलाने आए, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। चारों बच्चों के शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़े थे और राजीव फांसी के फंदे से झूल रहा था।

मानसिक तनाव का शिकार था राजीव:-
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि राजीव पिछले एक साल से मानसिक रूप से परेशान था। उसके पिता ने बताया कि, एक दुर्घटना के बाद से राजीव का व्यवहार असामान्य हो गया था। वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था और कभी-कभी अजीब हरकतें भी करता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को इस हृदयविदारक घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *