Earthquake: शुक्रवार को म्यांमार में भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए। पहला झटका सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके 12 मिनट बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 7.0 रही।

थाईलैंड तक महसूस हुए झटके, बैंकॉक में ज्यादा असर
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, दोनों भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके इतने तेज थे कि थाईलैंड के बैंकॉक समेत आसपास के इलाकों में भी लोग इसे महसूस कर सकते थे। बैंकॉक में इसका खासा प्रभाव देखा गया, जहां लोग सुरक्षा के लिहाज से खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए। कुछ समाचार एजेंसियों ने रिपोर्ट किया है कि म्यांमार में भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। मांडले क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध इरावदी नदी पर बना ऐतिहासिक अवा ब्रिज भूकंप की वजह से गिर गया है। इसके अलावा कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।

लगातार महसूस हो रहे झटके
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार में रुक-रुक कर लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस हो रहे हैं। लोग भयभीत हैं और प्रशासन सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लगभग 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक तक इसके झटके महसूस किए गए। इस भूकंप ने एक बार फिर म्यांमार में प्राकृतिक आपदाओं के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *