Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से इंसास और SLR सहित कई बड़े हथियार बरामद किए हैं। मरने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
बस्तर IG ने दी जानकारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। मुठभेड़ के दौरान डीवीसीएम कैडर का नक्सली जगदीश भी मारा गया है।
सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर एनकाउंटर
सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली-केरलापाल इलाके के जंगल में शुक्रवार रात से चल रही मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
संयुक्त ऑपरेशन में नक्सली ढेर
सुरक्षाबलों की टीम, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं, शुक्रवार रात नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया गया, जिसमें जगदीश समेत कई बड़े नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सुकमा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने 10 से अधिक एके-47, इंसास राइफल और एसएलआर जैसे कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं। इससे साफ है कि मौके पर नक्सलियों के बड़े लीडर मौजूद थे।
केरलापाल: पूर्व कलेक्टर बंधक बनाने का इलाका
केरलापाल वही इलाका है, जहां नक्सलियों ने एक बार पूर्व कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन को बंधक बना लिया था। उन्हें छुड़ाने के लिए सरकार को नक्सलियों से बातचीत करनी पड़ी थी। पतझड़ के मौसम में नक्सल इलाकों में सर्च ऑपरेशन में कठिनाई होती है। सूखे पत्तों की आवाज से नक्सलियों को सुरक्षाबलों की उपस्थिति का पता चल जाता है।
बीजापुर में आईईडी विस्फोट से महिला घायल
इसी बीच, बीजापुर जिले में शनिवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। इसमें एक महिला घायल हुई है, जो महुआ फल इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बोडगा गांव के पास सुबह 6:30 बजे हुई। हाल ही में सुकमा में छह महिला नक्सलियों सहित नौ हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। उन पर कुल 26 लाख का इनाम घोषित था।