Crime: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात साल की बच्ची की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोमवार को दी।शनिवार शाम को पुलिस गश्ती दल को घर के बाहर भीड़ दिखी, जिससे उन्हें शक हुआ। एक हेड कांस्टेबल जब अंदर गया, तो उसने बच्ची को खून से लथपथ हालत में पाया। इसके तुरंत बाद स्थानीय थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
पिता पर हत्या का शक:-
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें बच्ची का पिता प्रेम सिंह (32) और उसका परिचित रंजीत घटना के समय वहां से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
घटनास्थल से चाकू बरामद:-
बच्ची का शव देखकर साफ था कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस को शव के पास खून से सना चाकू भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। परिवार इस घर में पिछले एक साल से रह रहा था। माता-पिता ने लव मैरिज की थी, लेकिन हाल ही में उनके बीच झगड़े होने लगे थे।
बिहार का रहने वाला है आरोपी:-
प्रेम सिंह बिहार के पटना का रहने वाला है और मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी मुस्कान (32) दिल्ली के लिबासपुर इलाके में एक कारखाने में काम करती है। दंपती की एक और बेटी है, जिसकी उम्र 9 साल है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया।