UP: मेरठ जिले के सिवाल खास इलाके में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान फायरिंग और पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए।
फातिया के दौरान भड़का विवाद:-
सोमवार को कस्बा सिवाल खास में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग फातिया पढ़ने के लिए नहर किनारे स्थित कब्रिस्तान में एकत्र हुए थे। इसी दौरान, दो पक्षों के बीच एक दिन पहले हुए किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।
फायरिंग और पथराव से मची अफरातफरी:-
कहासुनी बढ़ते ही दोनों गुटों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और पथराव भी हुआ। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। झड़प के दौरान कई लोगों के कपड़े कीचड़ में सने नजर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद नियात और बदाम खानदानों के बीच हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।