लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इनमें, प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे आने के बाद ही दाखिले होंगे। इसको देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लॉगइन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ससुराल के भरोसे बुलेट पर चढ़ने का था सपना, ख्वाब रहा अधूरा तो तोड़ दिया रिश्ता

स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA, BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA, MTTM) के आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। बीपीएड ( B.P.Ed), एमपीएड (M.P.Ed.) एवं एमएड (M. Ed.) पाठ्यक्रमों में 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *