Gold Price: भारत में शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 1 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। हालांकि, शाम 5 बजे तक इसमें हल्की गिरावट आई और यह 91,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
चांदी के दाम में मामूली गिरावट
सोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई। 1 अप्रैल की शाम 7:35 बजे MCX पर चांदी 99,829 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद स्तर 1,00,065 रुपये प्रति किलो से 0.24% कम थी।
सोने की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने की कीमत 3,175 डॉलर प्रति औंसत हो गई, जबकि साल की शुरुआत में यह 2,700 डॉलर प्रति औंस थी। इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी निवेशकों द्वारा इक्विटी बाजार से पैसा निकालकर सोने और सरकारी बॉन्ड में लगाना मानी जा रही है। इसके अलावा, अमेरिका की अनिश्चित टैरिफ नीति, डॉलर की कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।
क्या सोने के दाम और बढ़ेंगे?
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अगर 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले अमेरिकी टैरिफ उम्मीद से कम रहे, तो मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, जिससे सोने के दाम थोड़े घट सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल अब तक MCX पर सोना 18% तक बढ़ चुका है और इस हफ्ते यह 88,500 से 92,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है, विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती महंगाई और अमेरिका की संभावित नीतियों के कारण सोने के दाम अभी और ऊपर जा सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने के बजाय बाजार पर करीबी नजर बनाए रखनी चाहिए।