Cm Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वक्फ संपत्तियों के उपयोग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब वक्फ की जमीन पर विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज, बैराज और अन्य जनकल्याणकारी परियोजनाएं चलाई जाएंगी।
अब नहीं होगी वक्फ की जमीन पर कब्जेदारी
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा नहीं कर सकेगा। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत करते हुए इसे “जनहित में क्रांतिकारी बदलाव” करार दिया।
पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद
सीएम योगी ने इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अब सार्वजनिक संपत्तियों का सही उपयोग हो सकेगा और मनमानी पर रोक लगेगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा
इस फैसले से न सिर्फ बेकार पड़ी वक्फ जमीनों का सदुपयोग होगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा सुधार भी देखने को मिलेगा। खासकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में स्कूल और अस्पताल खोलने का रास्ता साफ हो गया है।