Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के गहमर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे डोम समुदाय के लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
झोपड़ी में सो रहे थे, अचानक आया ट्रेलर:
घटना गहमर क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास की है। यहां पथरा गांव के पास एनएच 124सी के किनारे लालजी डोम का परिवार झोपड़ी में रहता है। रोज की तरह शुक्रवार की रात भी पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी को रौंद डाला।
तीन बच्चों की मौत, दो घायल:
इस हादसे में लालजी डोम की बेटियां कबूतरी (5) और ज्वाला (2) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी (30), बेटी सपना (7) और एक अन्य बच्चा घायल हो गए। सभी घायलों को पहले भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर संतरा देवी और सपना को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ इलाज के दौरान सपना की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के समय लालजी डोम मौके पर नहीं थे।
ट्रेलर जब्त, चालक फरार:
घटना के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रेलर को बिहार बॉर्डर पर पकड़ लिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आवास दिलाने व दोषी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई।