Ram Navami 2025: रामनवमी का पर्व नजदीक है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। राम की नगरी अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस पावन उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। श्रद्धालु श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

प्रदेशभर में अलर्ट, ड्रोन से निगरानी:-

अयोध्या, लखनऊ, मेरठ, फतेहपुर, बरेली, आगरा और शाहजहांपुर समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनज़र अलर्ट घोषित किया गया है। सभी जिलों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। परंपरागत मार्गों से ही शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी और किसी भी नए रूट की अनुमति नहीं दी जाएगी। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अयोध्या में रामपथ पर सरयू जल की फुहारें:-

अयोध्या में इस बार रामनवमी को खास बनाने की योजना है। जिला प्रशासन ने बताया है कि, श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर रामपथ पर ड्रोन के ज़रिए श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के जल की फुहारें डाली जाएंगी। सरयू नदी की पौराणिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल की जा रही है। पांच और छह अप्रैल को रामकथा पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सोहर, भजन और श्रीराम को समर्पित गीतों की गूंज से अयोध्या का माहौल भक्तिमय हो जाएगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग इन आयोजनों का संचालन करेगा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं:-

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राम जन्मभूमि पथ पर शेड लगाए जा रहे हैं। हनुमानगढ़ी जाने वाले रास्ते पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ पैदल चलने वालों के लिए मैट बिछाई जाएगी, जिससे गर्मी में उनके पांव न जलें। धूप से राहत देने के लिए टेंट और शामियाने भी लगाए जा रहे हैं। राम मंदिर में दर्शन के लिए भी प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। दर्शनार्थियों की भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से संभालने की योजना तैयार की गई है ताकि हर श्रद्धालु को शांतिपूर्वक दर्शन का अवसर मिल सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *