Waqf Bill: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर वक्फ संपत्तियों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बयान देते हुए कहा, “वक्फ बिल BJP के लिए वाटरलू साबित होगा।” यह बयान न सिर्फ तीखा था, बल्कि इसके राजनीतिक मायने भी गहरे हैं।
"ये वक्फ संशोधन बिल भारतीय जनता पार्टी के लिए वाटरलू साबित होगा।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/gxSMRYjGPo
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 5, 2025
क्या है वक्फ बिल विवाद?
वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन और नियंत्रण भारत में पहले से ही संवेदनशील मुद्दा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल में कुछ ऐसे प्रावधान शामिल हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम समाज, को चिंतित कर रहे हैं। आरोप है कि इस बिल के ज़रिए सरकार वक्फ की संपत्तियों पर सीधा नियंत्रण चाहती है और यह अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप माना जा रहा है।
अखिलेश यादव का हमला
अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को लेकर BJP की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “सरकार अल्पसंख्यकों की संपत्तियों पर नज़र गड़ाए बैठी है। यह बिल न सिर्फ अल्पसंख्यक समाज की आस्था पर हमला है, बल्कि संविधान के मूल्यों के भी खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह वाटरलू की लड़ाई ने नेपोलियन का अंत कर दिया था, उसी तरह यह बिल BJP के राजनीतिक पतन की शुरुआत कर सकता है।
राजनीतिक हलचल तेज
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी पार्टियां वक्फ बिल को मुद्दा बनाकर BJP को घेरने की कोशिश कर रही हैं, वहीं सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई बड़ा आधिकारिक जवाब नहीं आया है।