Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम दो रंग दिखा रहा है। कुछ जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं कई इलाकों में लू का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में पूर्वी हवाएं चलीं और तराई के कुछ क्षेत्रों में बादल आते-जाते रहे। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पश्चिमी यूपी के करीब 17 जिलों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की है। वहीं, पूर्वी और तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के संकेत मिले हैं।
पूर्वांचल में गरज-चमक और बारिश की संभावना
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पूर्वी यूपी के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती जैसे जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले 3-4 दिनों में यूपी के कुछ हिस्सों में बूँदाबाँदी देखी जा सकती है। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभावित है।
गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, कई जिलों में पारा 40 पार
दिल्ली-एनसीआर, बुंदेलखंड और यूपी के दक्षिण-पूर्वी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लोग झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे हैं। मंगलवार को आगरा और झांसी में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। प्रयागराज, हमीरपुर, कानपुर, और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा और रात का तापमान भी तेजी से बढ़ा।
इन जिलों में जारी है लू का अलर्ट
गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में लू का खतरा बना हुआ है। जबकि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
राजधानी में गर्म रात, पारा 6.1 डिग्री उछला
लखनऊ में मंगलवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन के तापमान में भले ही 1.2 डिग्री की गिरावट रही, लेकिन पूर्वी हवाओं के कारण गर्मी की तीव्रता कम नहीं हुई। रात में तापमान में 6.1 डिग्री का उछाल आया, जिससे वातावरण में गर्माहट बनी रही। बुधवार को भी बादलों की आवाजाही और हल्की गिरावट की संभावना है।