UP Accident: हर दिन हम सड़कों पर हजारों गाड़ियाँ दौड़ती देखते हैं। कुछ लोग मंज़िल तक पहुँचते हैं, तो कुछ रास्ते में ही रुक जाते हैं — हमेशा के लिए। हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सामने आया है. जहाँ एक कार चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई और कार सीधे खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी दो मासूम बच्चियां घायल है।
कुरुक्षेत्र जा रहा था परिवार
दुर्घटना में मुकेश की पत्नी मीनू (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दो बेटियां – शिवानी (10) और सुहानी (5) गंभीर रूप से घायल हो गईं. मुकेश ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय परिवार जालौन जिले के राठौरपुरा से कुरुक्षेत्र जा रहा था. फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एक पल की झपकी बन गई जानलेवा
घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी भी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी बन सकती है। नींद का आना एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है, लेकिन जब हम ड्राइविंग कर रहे हों, तब यह जानलेवा साबित हो सकती है।