UP: अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर श्रद्धालु 6 जून से राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की संगमरमर से बनी मूर्तियों की स्थापना 23 मई को की जाएगी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि इस बार प्राण प्रतिष्ठा जैसे कोई विशेष समारोह नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राम दरबार को स्थापित किया जा रहा है। इन सभी मूर्तियों को जयपुर में सफेद संगमरमर से तैयार किया जा रहा है और अप्रैल के अंत तक ये अयोध्या पहुंच जाएंगी।
नृपेंद्र मिश्र ने यह भी जानकारी दी कि 6 जून तक मंदिर का द्वितीय तल भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर और सात अन्य मंदिरों को भी इसी दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, मंदिर का निर्माण कार्य अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा और राम जन्मभूमि परिसर से सभी क्रेन हटा दी जाएंगी। परकोटे के उत्तर और पूर्व दिशा में बचा हुआ कार्य भी उसके बाद पूरा किया जाएगा।