Lucknow (Dengue and malaria): अब डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां केवल बरसात के मौसम तक सीमित नहीं रह गई हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में मलेरिया के केस नौ महीने और डेंगू के केस पूरे साल भर सामने आए हैं।

मच्छर हर मौसम में बने रहते हैं खतरा:- 

विभाग की प्रमुख, प्रोफेसर ज्योत्सना अग्रवाल बताती हैं कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां मच्छरों के कारण होती हैं। पहले ये मच्छर बारिश में ज्यादा पनपते थे, लेकिन अब ये पूरे साल सक्रिय रहते हैं। इसलिए इन बीमारियों का खतरा भी साल भर बना रहता है।

बीमारियों के आंकड़े (2024):

माह डेंगू मलेरिया
जनवरी 5 0
फरवरी 2 0
मार्च 3 0
अप्रैल 2 1
मई 1 5
जून 3 12
जुलाई 3 12
अगस्त 10 17
सितंबर 143 55
अक्तूबर 302 11
नवंबर 132 5
दिसंबर 12 1

मच्छरों से बचाव के उपाय:

  • पानी की टंकियों और कंटेनरों को हमेशा ढक कर रखें।
  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
  • पुराने टायर, नारियल के खोल, कबाड़ आदि में पानी जमा न होने दें।
  • फूलदान, बर्ड बाथ आदि का पानी हर हफ्ते बदलें।

स्वयं की सुरक्षा कैसे करें:

  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
  • मच्छर भगाने वाले क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें।
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *