Weather: गुरुवार सुबह लखनऊवासियों के लिए एक सुखद बदलाव लेकर आई। जैसे ही दिन की शुरुआत हुई, आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ झोंकों के साथ बारिश ने दस्तक दे दी। बादलों की मौजूदगी इतनी घनी थी कि दिन में ही अंधेरा सा महसूस होने लगा। इस अचानक बदले मौसम ने तपती गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी और शहर का मौसम सुहाना हो गया।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के टकराव ने लखनऊ में तेज़ आंधी और वर्षा को जन्म दिया। सुबह 8:30 बजे तक शहर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि एयरपोर्ट क्षेत्र में यह आंकड़ा 2 मिमी रहा। आसपास के जिले जैसे बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी अच्छी बारिश हुई।

कई इलाकों में हुई अच्छी बारिश

चारबाग, हजरतगंज, गोमती नगर, अलीगंज, आलमबाग और इंदिरा नगर समेत शहर के कई हिस्सों में बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। पिछले कई दिनों से तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे उमस और तेज़ धूप से लोग बेहाल थे। लेकिन इस ताज़गी भरी बारिश ने हर उम्र के लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।

फसल पर असर, किसानों की चिंता

हालांकि इस अचानक आई तेज़ हवा और बारिश से किसानों की चिंता भी बढ़ी है। जिन क्षेत्रों में गेहूं की फसल अभी कटी नहीं है, वहां पर झोंकेदार हवाओं से फसल गिरने की संभावना है। इससे कटाई में दिक्कत और नुकसान दोनों की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह की हल्की से मध्यम बारिश होती रह सकती है। तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी और राहत मिल सकती है। साथ ही, बादलों की आवाजाही भी बनी रहने के आसार हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *