Salman Khan receives death threat : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा मामले में, मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा है। इस मैसेज में न सिर्फ उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई बल्कि सलमान को घर में घुसकर जान से मारने की बात भी कही गई है।
घटना की सूचना मिलते ही वर्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि यह संदेश कहां से और किस माध्यम से भेजा गया है। धमकी देने वाले की पहचान और उसके मकसद का पता लगाने के लिए साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है।
पिछले साल भी सलमान के घर के बाहर हुई थी गोलीबारी:-
यह पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली है। पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह, बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उनके बांद्रा स्थित घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक गोली घर की दीवार से टकराई थी जबकि दूसरी नेट को भेदते हुए अंदर लगी थी। हमलावर वारदात के बाद बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।
बाद में इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट सामने आया था, जो पुलिस के अनुसार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा पोस्ट किया गया था। घटना के कुछ ही दिनों बाद फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों – विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) – को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया था कि उन्होंने हमले से पहले तीन बार सलमान के घर की रेकी की थी।