IPL 2025: आईपीएल 2025 का एक और रोमांचक मुकाबला सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगी। जहां लखनऊ की टीम लगातार तीन जीत से आत्मविश्वास में है, वहीं चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। हालांकि आंकड़ों के लिहाज से मुकाबला असमान लग सकता है, मगर एक खिलाड़ी की मौजूदगी ने इसे बेहद खास बना दिया है और वो हैं महेंद्र सिंह धोनी।
धोनी का जादू, टिकटों की मारामारी:-
इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। टिकटों की मांग इतनी ज़्यादा है कि एक हफ्ते पहले से ही लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के लिए लाइन में लगे हुए हैं। जिनके पास टिकट नहीं हैं, वे पास के लिए जुगाड़ में लगे हैं। स्टेडियम पूरी तरह हाउसफुल हो चुका है और ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को पूरा इकाना स्टेडियम पीली जर्सियों से भर जाएगा।
शायद आखिरी बार लखनऊ में दिखे धोनी का जलवा:-
धोनी 43 साल के हो चुके हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। भले ही उन्होंने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा न की हो, लेकिन लखनऊ के फैंस किसी भी कीमत पर उन्हें आखिरी बार खेलते देखना चाहते हैं। यही वजह है कि हर किसी की नजरें इस मैच पर टिकी हैं।
स्टेडियम में पहुंची ‘माही आर्मी’, सुरक्षा के कड़े इंतजाम:-
रविवार शाम को जैसे ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अभ्यास के लिए इकाना स्टेडियम पहुंची, फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। धोनी की एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े और ‘धोनी-धोनी’ के नारों से माहौल गूंज उठा। सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम में कड़े इंतजाम किए गए थे, और किसी भी प्रशंसक को अभ्यास देखने की इजाज़त नहीं दी गई। धोनी ने अभ्यास से पहले फिजियो से कमर की मालिश करवाई, फिर टीम के साथ वॉर्मअप किया और रवींद्र जडेजा के साथ नेट्स पर बैटिंग की। इस दौरान धोनी ने कुछ लंबे शॉट लगाकर फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया।