Lucknow: आंबेडकर जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी कैबिनेट के कई मंत्रीगण भी उनके साथ मौजूद रहे।
इस मौके पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा, “भारतीय संविधान के निर्माता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा, समावेशी और न्यायसंगत समाज की स्थापना के लिए जीवन भर समर्पित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन!”
उन्होंने आगे लिखा कि, बाबा साहब वास्तव में ‘भारत रत्न’ थे और उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला के समान है। उनका संघर्ष और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। आज प्रदेश भर में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाबा साहब के विचारों को स्मरण किया।