Lucknow: बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने एक अहम बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। यह बैठक 16 अप्रैल, बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
बैठक में पूरे प्रदेश से मंडल और जिला स्तर के 300 से ज्यादा पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें मंडल व जिला इंचार्जों के साथ-साथ सभी जिलाध्यक्षों को विशेष रूप से बुलाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के कारणों पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही, उन्हें दोबारा कोई महत्वपूर्ण पद सौंपे जाने की संभावना भी जताई जा रही है।