UP CRIME: उत्तर प्रदेश पुलिस की बहादुर महिला अधिकारियों को सम्मानित करने हेतु Radio City 91.1 FM द्वारा आयोजित ‘स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम में इस बार लखनऊ की सब इंस्पेक्टर (एसआई) गौरव कुमारी को भी नामांकित किया गया है। यह कार्यक्रम 16 अप्रैल 2025 को होटल दी पिकैडली, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस महानिदेशक स्वयं चयनित महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
एसआई गौरव कुमारी को ड्यूटी के दौरान उनके सराहनीय कार्यों के लिए यह नामांकन मिला है, जो न केवल उनके व्यक्तिगत कार्यों की सराहना है, बल्कि लखनऊ पुलिस की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि करता है।
यह अवॉर्ड समारोह महिला सशक्तिकरण और पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। गौरव कुमारी की इस उपलब्धि पर लखनऊ पुलिस विभाग समेत पूरे जनपद में गर्व की अनुभूति हो रही है।