UP: बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए जुट गए।

यह दुर्घटना खूंटेहना चौकी के पास स्थित काटिलिया के निकट घटी। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल हीरापुर गांव (थाना हुजूरपुर क्षेत्र) के निवासी थे। वे ऑटो बुक कर के पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के वलीमा (निकाह के बाद का आयोजन) में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।

हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान अजीम (12), फहद (5), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने यातायात सुचारू कराने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा दिया।

घायलों में हिरईपुर के जुनाब (60), वाजिद (04), वहीजाद (18), निशा (16), कलीमुननिशा (40), तबस्सुम (18), सानिया (22), सबा (15), नाजमा (45), सलीमुन (50), जैतूना (05), गुलजहां (32), गुलप्सा (06) और अहद (04) शामिल हैं। इनमें से गुलजहां, गुलप्सा और अहद को छोड़कर बाकी 11 घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *