UP Sambhal violence: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में नामजद आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने हैं। आयोग ने उन्हें बुधवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में तलब किया है।
इससे पहले, आयोग ने दोनों को 5 अप्रैल को बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद उन्हें एक और मौका दिया गया। मामले में सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, वहीं विधायक के बेटे पर हिंसक भीड़ को उकसाने का आरोप है। एफआईआर में इन दोनों के साथ जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट का भी नाम है, जिन्हें गिरफ्तार कर 23 मार्च से जेल में रखा गया है। आयोग इस मामले में अधिकारियों, आम नागरिकों और राजनीतिक व्यक्तियों के बयान ले रहा है।
मीडिया कर्मियों के बयान भी लिए गए:-
इस हिंसा मामले में मीडिया से जुड़े लोगों के भी बयान ऑनलाइन माध्यम से दर्ज किए गए। एएसपी श्रीशचंद्र ने जानकारी दी कि, कुल 16 पत्रकारों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, जिनमें से नौ ही उपस्थित हो सके। इन सभी के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुए। जो पत्रकार उपस्थित नहीं हो सके, उनके बयान आयोग द्वारा बाद में तय की गई तारीख पर लिए जाएंगे।
जमानत पर सुनवाई टली:-
इस हिंसा में शामिल दो अन्य आरोपियों मोहम्मद फैजान और मोहम्मद अजीम की जमानत याचिकाओं पर चंदौसी स्थित अपर सत्र न्यायाधीश आरती फौजदार की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। हालांकि, आरोपियों के वकीलों की ओर से तैयारी पूरी न होने के कारण अदालत से अगली तारीख मांगी गई। अब इस पर सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।