Shahjahanpur Crime: शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र के हटीपुर कुरिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले सर्वेश की पत्नी, 30 वर्षीय सुमित्रा (पहले नाम सावित्री), की उसके ससुर राजपाल ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ससुर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गांव जाने से रोकता था ससुर:-
जानकारी के अनुसार, सुमित्रा का पहले भी एक विवाह हो चुका था और उसकी 7 साल की बेटी रागिनी भी साथ रहती थी। सुमित्रा के पति सर्वेश ट्रक ड्राइवर हैं और घटना के समय बाहर थे। बताया जा रहा है कि ससुर राजपाल को सुमित्रा का गांव जाना पसंद नहीं था। मंगलवार रात वह शराब पीकर घर लौटा और विवाद करने लगा। और आधी रात के बाद उसने कुल्हाड़ी से सुमित्रा पर हमला कर उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक, सुमित्रा के कान, गर्दन और हाथ पर छह से सात बार वार किए गए। सुबह जब रागिनी उठी तो उसने मां को बिस्तर पर नहीं पाया। बाहर जाकर देखा तो मां का खून से सना शव मिला। वह चीख पड़ी और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
आरोपी ने की आत्महत्या:-
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की गई। आरोपी की तलाश शुरू हुई और कुछ घंटों बाद, गांव के बाहर एक पेड़ से उसका शव लटका मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।