UP: अलीगढ़ से सामने आया एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। यहां एक महिला अपने ही दामाद के साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी। यह घटना वायरल होने के बाद अब पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में आने के बाद सास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पति पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही हैं।
वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि उसका पति जितेंद्र एक शराबी है, जो नशे में धुत रहता है और न तो काम करता है, न ही घर खर्च में मदद करता है। महिला ने बताया, “मेरे पति ने मुझ पर ही शक किया और मुझसे कहा कि दामाद के साथ भाग जाओ। मैंने भी जवाब दिया कि मैं वही करूंगी जो मुझे ठीक लगेगा।”
पुलिस पूछताछ में क्या खुलासा हुआ?
पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि, वह और उसका दामाद नेपाल भाग गए थे। महिला ने यह भी साफ किया कि वह अब अपने दामाद के साथ ही रहना चाहती है। पूछताछ में यह सवाल आया कि क्या वह घर से नकदी और गहने लेकर गई थी, तो महिला ने कहा कि वह सिर्फ अपना मंगलसूत्र लेकर निकली थी, बाकी सब आरोप झूठे हैं। उसने बताया कि उसका पति दिन-रात शराब पीता है और केवल 1500 रुपये ही खर्च के लिए देता है, जिससे घर चलाना मुश्किल है। फिलहाल दोनों को अलीगढ़ के मडराक थाने में रखा गया है। परिजनों ने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी को मिलने की अनुमति नहीं दी है। बताया जा रहा है कि सास और दामाद दोनों ने साथ रहने की कसम खाई है।