Politics: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वह PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान की आड़ में दलितों को सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। मायावती ने कहा कि, सपा दलितों के वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
मायावती ने यह भी चेतावनी दी कि सिर्फ दलित ही नहीं, मुस्लिम समुदाय को भी सपा की राजनीति से सतर्क रहना चाहिए और उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए। एक्स पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने लिखा, “जैसा कि देखा जा रहा है, दूसरी पार्टियों की तरह अब सपा भी दलितों को आगे कर तनाव और हिंसा का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। इनकी बयानबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और कार्यक्रमों से साफ पता चलता है कि यह सब संकीर्ण और स्वार्थी राजनीति का हिस्सा है।”
मायावती ने दी सलाह:-
उन्होंने आगे कहा, “सपा अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इसलिए दलितों के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज को भी इनकी उग्र राजनीति का शिकार बनने से बचना चाहिए।” मायावती ने यह भी सलाह दी कि जो दलित नेता ऐसी पार्टियों के साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें दूसरों की आलोचना करने के बजाय अपने समाज के संतों, महापुरुषों और गुरुओं के योगदान और संघर्षों को सामने लाना चाहिए।