Kesari Chapter 2: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद उत्साहित करने वाले हैं।
Every battle writes a story, but this one redefined history.
Book your tickets now : https://t.co/AzTMKiqUtD #KesariChapter2 in cinemas tomorrow, worldwide. pic.twitter.com/ktQO4aAQyE— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 17, 2025
एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई
रिलीज़ से पहले ही ‘केसरी चैप्टर-2’ ने एडवांस बुकिंग में लगभग ₹4.75 करोड़ की कमाई कर ली थी। यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। खासतौर पर मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में टिकटों की बुकिंग तेज़ी से हुई है।
पहले पार्ट की सफलता का असर
गौरतलब है कि फिल्म का पहला पार्ट ‘केसरी’ भी सुपरहिट रहा था। उस फिल्म ने देशभक्ति की भावना और दमदार कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था। अब ‘केसरी चैप्टर-2’ उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए बड़े पर्दे पर लौटी है।
फिल्म की थीम और स्टारकास्ट
फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और दिल को छू जाने वाले देशभक्ति के संवाद देखने को मिलेंगे। इसकी स्टारकास्ट और निर्देशन भी काफ़ी दमदार है, जिसने एडवांस बुकिंग में बढ़िया कमाई में अहम भूमिका निभाई है।