Kesari Movie Box Office Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘केसरी 2’ ने अपने पहले वीकेंड में शानदार ओपनिंग ली। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया। लेकिन, जैसे ही सोमवार आया, फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली।
वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म ने शुक्रवार को शानदार ओपनिंग ली और शनिवार व रविवार को कमाई में और उछाल देखने को मिला। दर्शकों ने ‘केसरी 2’ के एक्शन, दमदार डायलॉग और देशभक्ति से लबरेज कहानी को खूब सराहा।
सोमवार बना स्पीड ब्रेकर
हर फिल्म के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम होता है। जहां वीकेंड में लोग फुर्सत के पलों में सिनेमाघर जाते हैं, वहीं सोमवार को ऑफिस और स्कूल-कॉलेज शुरू हो जाने से सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है। यही ‘केसरी 2’ के साथ भी हुआ। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की सोमवार की कमाई वीकेंड के मुकाबले काफी कम रही।
फिल्म का भविष्य
अब सारी निगाहें मंगलवार और बाकी हफ्ते की कमाई पर टिकी हैं। अगर फिल्म इस हफ्ते भी अच्छी पकड़ बनाए रखती है, तो यह अक्षय कुमार के करियर की एक और हिट फिल्म बन सकती है।
अब तक की कमाई
पहला दिन: ₹15 करोड़
दूसरा दिन: ₹18 करोड़
तीसरा दिन: ₹20 करोड़
सोमवार: ₹6 करोड़
कुल कमाई: ₹59 करोड़)
‘केसरी 2’ ने शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सोमवार की गिरावट ने फिल्ममेकर्स और फैंस की धड़कनें जरूर बढ़ा दी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे कितनी कमाई करती है और क्या यह उम्मीदों पर खरी उतरती है।