UP CRIME: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो काफी हद तक मेरठ हत्याकांड की तरह ही है। इस वारदात में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया और बाद में मामले को आत्महत्या (Suicide) का रूप देने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पत्नी ने पहले अपने पति को चाय में चूहे मारने की दवा (Rat Poison) मिलाकर पिला दी। जब ज़हर का असर हो गया और पति की हालत बिगड़ने लगी, तो महिला ने उसे सुसाइड दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरू में मामला आत्महत्या जैसा लगा, लेकिन जांच में जब चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, तो पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया।
पड़ताल में खुली पोल
पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती की तो पत्नी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति से घरेलू विवाद के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
मेरठ कांड की तरह मामला
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मेरठ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें पत्नी ने पति को ज़हर देकर मार डाला था और सुसाइड का रूप देने के लिए शव को लटका दिया था। बरेली की यह वारदात भी बिल्कुल वैसी ही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं समाज में वैवाहिक तनाव, घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों को उजागर करती हैं। ऐसी घटनाएं न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी हैं।