Lucknow: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राजनीति में जातिवाद को लेकर हो रहे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री आवास से गए थे, तो उसे गंगाजल से साफ कराया गया था। अगर कोई पार्टी सबसे अधिक जातिवादी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
अखिलेश ने कहा कि, योगी जी बार-बार समाजवादी पार्टी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन असल में भाजपा ही हर फैसला जाति के आधार पर लेती है। उन्होंने कहा, “हमने जातियां नहीं बनाई हैं। ये तो पहले से ही चली आ रही व्यवस्था है जिसे किसी मनु महाराज ने शुरू किया था। अगर हर वर्ग को उसका काम सही से करने दिया गया होता, तो हमारा देश न अशिक्षित होता और न ही गुलामी की जंजीरों में जकड़ा होता।”
गंगाजल से धुलवाया गया था मुख्यमंत्री आवास:-
अमर उजाला के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने याद दिलाया कि 2017 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा और 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास खाली किया, तो उसे गंगाजल से धुलवाया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पहले कभी किसी पूर्व मुख्यमंत्री के जाने के बाद ऐसा किया गया था? उन्होंने इसे जातिवादी सोच का उदाहरण बताया।