UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने हाल ही में एक अहम बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि “सुशासन वही है, जो संविधान के अनुसार चले और पूरे देश को साथ लेकर आगे बढ़े।
1. पश्चिम के महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बीएसपी संगठन के गठन की तैयारी व मजबूती एवं पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि पर दिल्ली में हुई बैठक में गहन समीक्षा व आगे पूरे तन, मन, धन से पार्टी के कार्यों को दिशा-निर्देशानुसार बढ़ाने का संकल्प।
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2025
उन्होंने कहा- जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के इन राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद के राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक। गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले।
2. जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के इन राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद के राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक। गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले।
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2025
मायावती का बयान
आज जब देश में सामाजिक सौहार्द्र और समावेशी विकास की बातें हो रही हैं, तब मायावती जी का यह वक्तव्य बहुत महत्त्व रखता है। कहीं न कहीं देश के कुछ हिस्सों में सामाजिक असमानता, भेदभाव और संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी देखी जा रही है। ऐसे में नेताओं का संविधान की अहमियत पर ज़ोर देना और जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एक सकारात्मक पहल है।