UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने हाल ही में एक अहम बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि “सुशासन वही है, जो संविधान के अनुसार चले और पूरे देश को साथ लेकर आगे बढ़े।

उन्होंने कहा- जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के इन राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद के राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक। गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले।

मायावती का बयान
आज जब देश में सामाजिक सौहार्द्र और समावेशी विकास की बातें हो रही हैं, तब मायावती जी का यह वक्तव्य बहुत महत्त्व रखता है। कहीं न कहीं देश के कुछ हिस्सों में सामाजिक असमानता, भेदभाव और संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी देखी जा रही है। ऐसे में नेताओं का संविधान की अहमियत पर ज़ोर देना और जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एक सकारात्मक पहल है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *