आगरा: राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद शुरू हुए राजनीतिक विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने आगरा के संजय प्लेस स्थित उनके आवास पहुंचे। अखिलेश के पहुंचने से पहले ही वहां पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी पूरी तरह सतर्क नजर आई।

शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं आया हूं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह दौरा किसी शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता से मिलने आया हूं।” सपा प्रमुख ने करणी सेना द्वारा सांसद सुमन के आवास पर किए गए हमले की निंदा करते हुए कहा, “यह पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को डराने की सोची-समझी साजिश है। यह हमला अचानक नहीं हुआ, यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। हमलावरों की मंशा जान लेने की थी और इसके जरिए दलितों और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने की कोशिश की गई।”

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम:-

अखिलेश यादव की यात्रा से पहले किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सपा कार्यकर्ताओं के किसी भी संभावित हंगामे से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी रणनीति तैयार की थी। आगरा को अलर्ट मोड में रखा गया और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *