UP: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी हरीश वर्मा के छप्पर वाले घर में देर रात करीब 12 बजे आग लग गई। आग लगने का कारण घर के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बताई जा रही है।
आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रही दो साल की बच्ची पूनम उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, बच्ची की मां गीता (35) बुरी तरह झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर है।
हादसे के समय गीता अपने तीन बच्चों—11 वर्षीय मनीष, 6 वर्षीय सुजीत और 2 साल की पूनम के साथ सो रही थीं। आग लगते ही मनीष और सुजीत किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन पूनम फंस गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार गुलाब सिंह और बल्दीराय के थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आग के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।